7 मई से 3 जून तक प्रदेश के अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारी 11703 कोरोना मरीज हुए भर्ती


भोपाल
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के भीषण संकट में आयुष्मान योजना के पैकेज की राशि बढ़ाकर इसे मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के नाम से शुरू किया गया था। बीते 7 मई से 3 जून तक 25 दिनों में प्रदेश भर के अस्पतालों में मुफ्त उपचार कराकर 7277 आयुष्मान योजना में पात्र कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। इन 25 दिनों के भीतर कुल 11703 आयुष्मान योजना में पात्र कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। इस योजना के शुरू होने से निजी अस्पतालों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों का न केवल मुफ्त इलाज हुआ बल्कि वे कर्जदार होने से बच गए।

निरामयम सोसाइटी के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना से प्रदेश भर के अस्पतालों मे 4426 आयुष्मान योजना में पात्र कोरोना मरीज उपचार करा रहे हैं। इनमें से 3068 मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 495 अनुबंधित अस्पतालों और 863 निजी चिकित्सालयों में भर्ती हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.