मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारी के 2700 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती


भोपाल

 मध्य प्रदेश कमर्चारी चयन मंडल ने ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 सहायक समपरीक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पदों की सीधी व बैकलॉग भर्ती और भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के तहत पटवारी कार्यपालिक पद ( MPESB Patwari Recruitment 2022 ) के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन भर्ती परीक्षा के जरिए 3555 पदों पर भर्ती होगी। इनमें पटवारी सीधी भर्ती के 2736 पद हैं। पटवारी भर्ती में 1429 पद ओपन वैकेंसी के हैं। 621 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। शेष पद भूतपूर्व सैनिक व संविदा कर्मी के लिए आरक्षित हैं। आवेदन की प्रक्रिया peb.mp.gov.in peb.mponline.gov.in पर 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। परीक्षा 15 मार्च 2023 से शुरू होगी।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कि वह अलग अलग पदों के लिए एक ही आवेदन करें। उन्हें विभिन्न पदों के लिए अलग अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आवदेन पत्र में उन्हें पदों को वरीयता देनी होगी।

पटवारी- वेतनमान -  5200-20200+2100 ग्रेड पे

पटवारी पद के लिए योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। पटवारी चयन के लिए CPCT स्कोर कार्ड व हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित पास होना अनिवार्य है। हालांकि CPCT पास न होने पर चयनित अभ्यर्थी को CPCT परीक्षा नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड 3 वर्ष के अंदर पास करना अनिवार्य होगा वरना नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।

आयु : 18 से 40 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

कोविड के कारण दिसंबर 2023 तक अधिकतम आयु सीमा में अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी गई है।

आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

परीक्षा शहर - भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा।

लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।

क्लिक कर पढ़ें नोटिफिकेशन

आवेदन फीस -
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए - 520 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग (केवल एमपी के अभ्यर्थियों के लिए) - 250 रुपये
ऑनलाइन आवेदन - कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क - 60 रुपये
सीधी भर्ती - बैकलॉग - कोई शुल्क नहीं

 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.