योजना ऐसी बनाएँ जिससे गरीब किसान को अधिक से अधिक लाभ मिले


भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में इस प्रकार की फसल बीमा योजना बनाई जाए, जिससे गरीब किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो। साथ ही, हर किसान को सुरक्षा कवच मिल सके। योजना फाइनेंशियली वर्केबल भी होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की टास्क फोर्स समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव के.के. सिंह, प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास अजीत केसरी, प्रमुख सचिव मनोज गोविल उपस्थित थे।

फसल बीमा और आरबीसी 6 (4) के एकीकृत मॉडल का प्रस्तुतीकरण

मुख्यमंत्री चौहान के समक्ष बैठक में फसल बीमा और आरबीसी 6 (4) के एकीकृत मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके अंतर्गत प्रस्तावित किया गया कि किसान को विभिन्न प्रकार के जोखिम के कारण होने वाली फसल क्षति की प्रतिपूर्ति आरबीसी 6 (4) से की जाए और क्लेम की गणना उपरांत शेष राशि का भुगतान आरबीसी 6 (4) की राशि घटाकर किया जाए। क्लेम की गणना शत-प्रतिशत स्केल ऑफ फाइनेंस/कॉस्ट ऑफ कल्टिवेशन (Scale of finance/cost of cultivation) पर की जाए। इसमें फसल बीमा योजना पूर्ववत रहेगी और कृषकों का भुगतान जल्दी हो जायेगा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.