मराठा आरक्षण: पीएम मोदी संग दिल्ली में बैठक से पहले शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे


मुंबई 
मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात से पहले सीएम उद्धव सोमवार को एनसीपी नेता शरद पवार से मिले। महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि पीएम मोदी से मंगलवार को जो प्रतिनिधिमंडल मिलेगा उसमें उद्धव ठाकरे के अलावा डिप्टी सीएम अजित पवार और मराठा आरक्षण सब-कमेटी के प्रमुख अशोक चव्हाण भी शामिल होंगे। बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों मराठा आरक्षण का मुद्दा गर्म है। पिछले महीने, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राज्य में मराठा समुदाय को सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा (एसईबीसी) घोषित करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था ताकि वे शिक्षा और सार्वजनिक रोजगार में क्रमश: कम से कम 12 और 13 प्रतिशत आरक्षण का दावा कर सकें।
 
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पीएम को लिखा था, 'सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ (पांच न्यायाधीशों सहित) द्वारा 5 मई, 2021 को दिए गए फैसले ने मुझे यह अवसर दिया है कि मैं आपको मराठा आरक्षण के लिए पत्र लिखूं। मेरे राज्य में मराठा समुदाय को कानून के अनुसार, शिक्षा में न्यूनतम 12 प्रतिशत और सार्वजनिक रोजगार में 13 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएं।' सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 5 मई को महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2018 में लाए गए मराठा समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि यह पहले लगाए गए 50 प्रतिशत की सीमा से अधिक है। जस्टिस अशोक भूषण, एल नागेश्वर राव, एस अब्दुल नज़ीर, हेमंत गुप्ता और रवींद्र भट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा कि मराठा समुदाय के लोगों को शैक्षणिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के रूप में घोषित नहीं किया जा सकता है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.