मेपकॉस्ट द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन


भोपाल

मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् विश्व पर्यावरण दिवस पर विज्ञान भारती (मध्य भारत प्रांत), पर्यावरण संरक्षण गतिविधि एवं नर्मदा समग्र न्यास के साथ मिलकर 5 से 11 जून 2021 के दौरान विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इनमें राष्ट्रीय वेबिनार, पोस्टर निर्माण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वैज्ञानिक रिपोर्ट एवं निबंध लेखन और इको एक्टीविटीज पर सेल्फी आमंत्रण गतिविधि शानिल हैं।

बेवीनार को संबोधित करेंगे मंत्री सखलेचा

5 जून को सायंकाल चार बजे से 'इको सिस्टम रेस्टोरेशन' विषय पर वेबिनार आयोजित किया जायेगा। प्रौद्योगिकी तथा एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य एवं विज्ञान भारती, नई दिल्ली की नेशनल ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जयंत सहस्त्रबुद्धे विशेष वक्ता के रूप में भाग लेंगे। इसका प्रसारण यू-ट्यूब पर किया जायेगा।

शनिवार 5 से 11 जून के दौरान आमजन से इको एक्टीविटीज पर सेल्फी आमंत्रित की गई है। सेल्फी के लिए 9 विषयों का चयन किया गया है। सेल्फी विथ सेपलिंग, वाटरिंग प्लांट्स, घर पर लगे दो पौधे, गीले और सूखे कचरे के लिए दो डस्टबिन रखना, आरओ वेस्टेज जल का इस्तेमाल, रीयूजेबल बैग, कम्पोस्ट बिन एट होम, बर्ड फीडर एट होम एवं ऑर्ट आउट यूअर ट्रेश विषय पर सेल्फी भेज सकेंगे। प्रतिभागी को कार्यक्रम में भाग लेने के पूर्व पर्यावरण संरक्षण संकल्प करना होगा। सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण मित्र से सम्मानित किया जायेगा।

6 से 7 जून को कॉलेज विद्यार्थियों के लिए साइंटिफिक रिपोर्ट राइटिंग का आयोजन किया जायेगा। 8 जून को 9 से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऊर्जा, परिस्थितिकी एवं पर्यावरण विषय पर क्विज का आयोजन किया जायेगा। 9 से 11 जून को पर्यावरण मित्र- इको मित्र संकल्प गतिविधि का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कोई भी भाग ले सकता है। 10 से 11 जून को पोस्टर मेकिंग काम्पीटिशन आयोजित किया जाएगा जिसका रोजमर्रा के जीवन पर प्रदूषण का प्रभाव, मेरा इको फ्रेंडली घर एवं जल तथा वायु प्रदूषण। प्रतिभागी परिषद् के एन्वायरोनमेंटल पोर्टल www.mpcstnature.com पर अपनी प्रविष्ठियां अपलोड कर अथवा भेज सकते हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.