करोड़ों में बिकी परेश-शिल्पा की ‘हंगामा 2’



शिल्पा शेट्टी और परेश रावल साथ में फैंस को मनोरंजित करने को तैयार हैं। ये दोनों स्टार्स जल्द ही ‘हंगामा 2’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म की जब से घोषणा हुई है हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म वैसे तो थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब कोरोना के कारण ये ओटीटी पर रिलीज होगी और उसको एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ने खरीद भी लिया है। कोरोना के हालात देखते हुए सिनेमाघर काफी समय से बंद हैं और अब साफ लग रहा है कि हाल फिलहाल थिएटर खुलने वाले भी नहीं हैं। ऐसे में फिल्म को अब डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार ने खरीद लिया है। हंगामा की खबर के अनुसार कॉमिक सेपर को डिज्नी+ हॉटस्टार को 30 करोड़ रुपए में बेचा गया है, हालांकि इसमें सैटेलाइट अधिकार शामिल नहीं हैं। इसके साथ ही टीवी प्रीमियर के लिए सटीक आंकड़ा अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है। कुल मिलाकर पूरा आंकड़ा 36 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज कब होगी इसकी कोई जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है। हालांकि मेकर्स ने डिज्नी पर फिल्म आने पर भी अभी आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। आपको बता दें कि ‘हंगामा 2’ एक हल्की-फुल्की फिल्म है,इस फिल्म का मजा हर आयु के लोग ले सकते है। हालातार खबरें आ रही थीं कि फिल्म के लिए कई प्लेटफॉर्म से मेकर्स को तगड़े आॅफर मिल रहे हैं। लेकिन अब फिल्म डिज्नी की छोली में आ गिरी है। हालांकि कुछ दिनों पहले निमार्ता रतन जैन ने साफ किया था कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी लेकिन उन्होंने किसी प्लेटफॉर्म का नाम नहीं लिया था। उन्होंने कहा था कि  हमको लगता है कि यह  फिल्म फैंस का खूब मनोरंजन करेगी और इस कठिन समय में कुछ उत्साह लाएगी। फिल्म में शिल्पा शेट्टी, परेश रावव आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और टिकू तल्सानिया भी अहम किरदारों में हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय खन्ना कैमियो भी कर सकते हैं। फिल्म की शूटिंग से पहले की इस मूवी की पूरी स्टार कास्ट कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन के लिए पहुंची थी। इस दौरान परेश और शिल्पा ने कई कई खुलासे भी किए थे। आपको बता दें कि इस फिल्म से एक लंबे समय पर शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रही हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.