बिहार विधानसभा चुनाव में फायदे में रहीं पार्टियां, सिर्फ 81 करोड़ खर्च


 पटना 
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 के दौरान 9 प्रमुख राजनीतिक दलों ने 185.14 करोड़ रुपये जमा किये, जबकि 81.36 करोड़ रुपये खर्च किये। गुरुवार को राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव के बाद भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल किए गए आय-व्यय के ब्यौरा के आधार पर जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और बिहार इलेक्शन वॉच की ओर से ये रिपोर्ट जारी की गई।

इस रिपोर्ट में 6 राष्ट्रीय दलों और 11 क्षेत्रीय दलों पर विचार किया गया, लेकिन विश्लेषण 9 दलों का ही किया गया। सीपीआई, एलजेपी, आरजेडी, आरएलएसपी, जेडीएस, जेएमएम, और एनपीइपी की ओर से चुनाव खर्च का ब्यौरा दाखिल नहीं किये जाने से उनका विश्लेषण नहीं किया गया। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.