पीाएम मोदी करेंगे आज 7 बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था को संबोधित  


नई दिल्ली
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में आज हिस्सा लेने जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस की वजह से पीएम मोदी इस बैठक में वर्चुअल ही शामिल होंगे। जी-7 मीटिंग में आज और कल यानि 12 और 12 जून को तीन अलग अलग सत्रों में पीएम मोदी का संबोधन होगा। जी-7 सात बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का मिलन है। हालांकि, भारत इस संगठन का हिस्सा तो नहीं है लेकिन भारत पिछले कई सालों से बतौर मेहमान जी-7 में भाग लेता आया है और जी-7 देशों से भारत की बेहद अच्छी दोस्ती है। पीएम मोदी से पहले मनमोहन सिंह भी जी-7 की बैठकों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते थे। 

पीएम मोदी का संबोधन
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री तीन अलग सत्रों में जी-7 शिखर सम्मेलन को संबोधित करने जा रहे है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस से कैसे मजबूती से निपटा जाए, ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर भारत की बात कर सकते हैं। आपको बता दें कि जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं और इस बार जी-7 की मेजबानी ब्रिटेन कर रहा है। जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ब्रिटेन पहुंच चुके हैं, जहां ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने स्वागत करते हुए कहा कि जो बाइडेन से मिलना ताजी हवा में सांस लेने जैसा है। जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत के अलावा दक्षिण कोरिया और जापान को भी आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि इस बार जी 7 में कोरोना वायरस तो सबसे अहम मुद्दा होगा ही, इसके साथ ही फ्री ट्रेड और पर्यावरण को लेकर अहम बैठक होगी।
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.