पुलिस ने कहा -हिट एंड रन में मारे गए कनाडाई परिवार को मुस्लिम होने के कारण बनाया गया निशाना 


ओटावा
कनाडा में एक मुस्लिम परिवार के 4 सदस्यों की हत्या पर पुलिस ने कहा है कि मुस्लिम परिवार पर हुआ यह हमला नफरत से प्रेरित था। पुलिस ने कहा कि यह हमला पूर्व नियोजित था। 20 वर्षीय नथानिएल वेल्टमैन पर इन लोगों को अपने ट्रक से कुचलकर मारने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार लंदन के रहने वाले वेल्टमैन ने मौका देखकर चारों लोगों को अपनी गाड़ी कुचल दिया और वहां से ट्रक में फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि यह हमला पूर्वनियोजित था और घृणा से प्रेरित था। पुलिस ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि पीड़ितों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे मुस्लिम थे।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को कर लिया है। पुलिस ने गवाहों के हवाले से कहा कि आरोपी ने जानबूझकर लोगों को टक्कर मारी और उन्हें कुचलकर ट्रक को तेज गति से वहां से भगा ले गया।सोमवार को डिटेक्टिव सुप्रिटेंडेंट पॉल वेट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस संभीवित आतंकवाद की धाराएं लगाने पर विचार कर रही है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि यह मुस्लिमों से घृणा का मामला है।हमले में मारे गए लोगों में एक 74 और एक 44 वर्षीय महिला, एक 46 वर्षीय पुरुष और एक 15 साल की लड़की शामिल है। वहीं परिवार का 9 वर्षीय लड़का गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और वह हेट ग्रुप का सदस्य भी नहीं है।
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.