रविवार को दुकानें खुली देख 4 कथित पत्रकारों ने की वसूली, दूसरे दिन हुए गिरफ्तार


कोरबा
जिला प्रशासन ने रविवार को जिले में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया हैं लेकिन इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं देखा जा रहा हैं, उसी का फायदा उठाते हुए दो बाइक में चार कथित पत्रकार वहां पहुंचे और उन्हें धमकाते हुए रुपयों की वूसली कर फरार हो गए। ग्रामीणों की शिकायत के बाद दूसरे दिन यानी सोमवार को पुलिस ने चारों कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दोनों बाइक सहित 6900 रुपए, 4 मोबाइल और अलग-अलग मीडिया संस्थानों के 8 आईडी कार्ड बरामद किए।

संजय नगर निवासी राकेश कुमार श्रीवास का सैलून है लेकिन वह रविवार शाम करीब 6 बजे दुकान में साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक से चार लोग पहुंचे और उसकी दुकान की मोबाइल से फोटो लेने लगे। संजय ने कारण पूछा तो लॉकडाउन में दुकान खोलने की बात कही। फोटो पेपर में छापने और जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने 5 हजार रुपए मांगे, संजय माफी मांगने लगा तो उससे एक हजार रुपए लेकर चले गए। दुकान बंद करके राकेश श्रीवास बस्ती की ओर गया तो पता चला कि गांव के ही निरंजन राठौर से 4000 रुपए, ईश्वरी राठौर से 550 रुपए और गांव के अन्य लोगों को भी डर धमका कर रुपयों की उगाही की है। इसके बाद उसने थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर सोमवार को चांपा के कुरदा निवासी सुखसागर माथुर, राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, पवन कुमार नामदेव और कीर्तन पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त दोनों बाइक सहित 6900 रुपए, 4 मोबाइल और अलग-अलग मीडिया संस्थानों के 8 आईडी कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी जांजगीर के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ जांजगीर के चांपा थाने में भी वसूली और धमकी देने का मामला दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.