प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक 66 की हुई मौत


भोपाल
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के खत्म होने के बाद अब प्रदेश में ब्लैक फंगस हाहाकार मचा रहा है। अब तक प्रदेश भर में 1748 म्यूकोरमाइकोसिस के मरीज मिल चुके हैं। 66 ब्लैक फंगस पीड़ितों की मौतें हो चुकीं हैं। 1494 मरीज प्रदेश भर के अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि अब तक 186 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक मिले मरीजों में 61 फीसदी यानि 1251 पुरुष और 39 प्रतिशत यानि 495 महिलाएं म्यूकोरमाइकोसिस की जद में आर्इं हैं। जबकि 2 थर्ड जेंडर के मरीजों को भी ब्लैक फंगस हुआ है।

अब तक मिले मरीजों की पडताल में ये सामने आया कि 53 फीसदी यानि 938 ब्लैक फंगस के मरीज ऐसे हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित होने के दौरान स्टेरॉयड ग्रुप की दवाएं और इंजेक्शन दिए गए । जबकि 47 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्होंने स्टेरॉयड नहीं लिया। 827 मरीज डायबिटीज के शिकार हैं। जबकि कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले 252 मरीज म्यूकोरमाइकोसिस से ग्रसित हैं। 151 मरीज कोमॉर्बिडिटी यानि पुरानी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो अब तक मिले 1748 ब्लैक फंगस के मरीजों में से 37 फीसदी यानि 664 मरीज ऐसे मिले हैं। जिनकी कोई कन्फर्म कोविड हिस्ट्री नहीं मिली। जबकि 63 प्रतिशत म्यूकोर मरीज ऐसे मिले हैं जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.