बिहार में ट्रक ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक हवा में उड़ा और दूसरे का शव फंसा


पूर्णिया.

पूर्णिया जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक का शव बाइक समेत ट्रक के नीचे फंसा रहा। शव को ट्रक से निकालने के लिए भी पुलिस-प्रशासन एवं स्थानीय लोगों को घंटों मेहनत करनी पड़ी। घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के एसएच 65 पर दुर्गापुर चौक के पास मंगलवार रात हुई। मृतक युवक थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन वार्ड दो निवासी हसमुल के पुत्र मो. नेमान (19 वर्ष) और मो. शौकत के पुत्र तेहसाम (19 वर्ष) थे।

दोनों युवक बाइक से भवानीपुर बाजार से वापस अपने घर छप्पन जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोर का धक्का मार दिया। धक्का इतना तेज था कि बाइक पर सवार एक युवक काफी दूर सड़क पर जा गिरा, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । दूसरा युवक बाइक सहित ट्रक के नीचे फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर काफी हंगामा करने लगे। घटनास्थल पर छप्पन गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए और एसएच 65 को जाम कर दिया। प्रशासन एवं  स्थानीय लोगों के समझाने के बावजूद आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहीं हुए। कई घंटे बाद एक युवक का शव ट्रक से निकाला गया और फिर प्रशासन से समझा-बुझाकर लोगों को घर भेजा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.