वट सावित्री : पति की दीघार्यु के लिए महिलाओं ने की पूजा-अर्चना


रायपुर
वट सावित्री पर्व पर महिलाओं ने पति की दीघार्यु के लिए उपवास रखकर वट वृक्ष की पूजा-अर्चना करने के बाद धागा बांधकर परिक्रमा किए तथा सावित्री और सत्यवान की था का वाचन भी किया।

जेष्ठ अमावस्या पर बुधवार को वट सावित्री व्रत पर महिलाओं ने कोविड नियमों का पूरा पालन करने हुए पारंपरिक ढंग से मनाया। महिलाओं ने सावित्री और सत्यवान का स्मरण कर इस व्रत को धारण की और वट वृक्ष के नीचे एकत्र होकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रसादी ग्रहण की। महिलाओं ने पति की दीघार्यु तथा स्वास्थ्य की कामना के साथ ही वट सावित्री से पूरे विश्व, देश के साथ ही छत्तीसगढ़ वासियों को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना भी की।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.