टीका लगवाया तो मर जाएंगे, अजमेर के इस गांव में फैली अफवाह, वैक्सीन लेने से बच रहे हैं लोग


 जयपुर 
देश में कई जगहों पर लोग कोरोना वैक्सीन लेने से बच रहे हैं। ऐसा ही मामला राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के गृह जिले में सामने आया है। जिले के एक गांव में लोग कोरोना का टीका लगवाने से बच रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि यदि टीका लगवाया तो उनकी मौत हो जाएगी। ऐसे में मौत से बचने के लिए वे टीका नहीं लगवाना चाहते। प्रशासन ने कैंप लगाकर वैक्सीन लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिला मुख्यालय की सीमा से लगते इस गांव में अब तक कुल 20 से 25 लोगों ने ही टीका लगवाया है। इन लोगों को लगता है कि अगर वह टीका लगवाएंगे तो उनकी मौत हो जाएगी।

शहरी सीमा से सटे नौसर गांव में जाकर जब हमारी टीम ने जायजा लिया और हकीकत जानने का प्रयास किया तो पता चला कि लोगों में भ्रांति है कि इस टीके के लगने से मौत भी हो सकती है। वहीं दबी जुबान से अंधविश्वास की बात भी लोगों ने कही। हालांकि कोई भी कैमरे पर बात करने को तैयार नहीं हुआ। इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके सोनी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि नौसर में 900 से अधिक लोगों की आबादी है। जबकि अब तक यहां केवल 20 से 25 लोगों ने ही टीका लगवाया है। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.