आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट: पवन का दोहरा प्रदर्शन, पीपुल्स जीता


भोपाल

पवन के दोहरे प्रदर्शन से पीपुल्स ने 27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है। जबकि दिन का दूसरा मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। यह मैच 24 जनवरी को दोहपर 12.00 बजे पूरा किया जाएगा। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शनिवार को पहले मैच में भास्कर ने 19.1 ओवर में 114 रन बनाए। इसमें धीरेन देसाई ने 37, आनंद रजक ने 20 रन बनाए। महेंद्र चतुर्वेदी ने तीन विकेट लिए। जबकि विवेक साध्य और पवन को दो-दो विकेट मिले। जवाब में पीपुल्स ने जरूरी रन 17.4 ओवर में 7 विकेट पर बना लिए। पीयूष रंजन मिश्रा ने अविजित 22 और फराज ने 17 रन बनाए। कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी ने तीन विकेट लिए। जबकि नरेंद्र राजपूत और रुपेश राय को एक-एक विकेट मिले। पवन मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजीव सक्सेना ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में स्वदेश ने छह विकेट पर 117 रन बनाए। इसमें कप्तान अक्षत शर्मा ने 36 और अजय ने 21 रन बनाए। जवाब में राजएक्सप्रेस ने 8.1 आवेर में तीन विकेट पर 71 रन बनाए ही थे की बारिश आ गई। इसलिए आगे का मैच नहीं खेला जा सका।

 

आज का मैच

पीपुल्स बनाम नव दुनिया

सुबह 9.00 बजे से

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.