आयशा सुल्ताना पर BJP में खिंची तलवार!  


 नई दिल्ली 
फिल्ममेकर आयशा सुल्ताना पर केस दर्ज कराने को लेकर अब भाजपा नेताओं के बीच आपस में ही तलवार खींच गई है। सबसे पहले आपको बता दें कि हाल ही में लक्षद्वीप इकाई के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अब्दुल खादर ने फिल्ममेकर के खिलाफ कवरत्ती पुलिस स्टेशन में शिकायत करते हुए धारा 124 A (राजद्रोह) और 153 B (हेट स्पीच) के तहत केस दर्ज कराया था। लेकिन आयशा सुल्ताना पर केस दर्ज कराए जाने के बाद कई बीजेपी नेता नाराज हो गए हैं। 

लक्षद्वीप के 15 बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आयशा सुल्ताना पर केस दर्ज कराए जाने के खिलाफ अपना इस्तीफा दे दिया है। भाजपा के राज्य सचिव अब्दुल हामिद ने कहा है कि 'आपने चेतलाथ की बहन के खिलाफ झूठी और अनुचित शिकायत दर्ज की है। हम इसपर कड़ी आपत्ति जताते हैं और अपना अपना इस्तीफा देते हैं।' पार्टी के 12 नेताओं और कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर वाला एक ख़त अब्दुल खादर हाजी को भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि 'लक्षद्वीप में भाजपा इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि कैसे वर्तमान प्रशासक पटेल की हरकतें जनविरोधी, लोकतंत्र विरोधी हैं और लोग इससे खासे परेशान हैं।'

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.