बिहार में अचानक 5458 से 9429 हुई मृतकों की संख्या


पटना
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से मरने वालों संख्या में संशोधन करते हुए बुधवार को नया आंकड़ा जारी किया, जिसके मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 9,429 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि यह मामला इस लिए चर्चा में आया है क्योंकि मंगलवार को बिहार सरकार ने कहा था कि राज्य में कोरोना से अब तक 5,458 लोगों की मौत हुई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर कहा कि मंगलवार को जो संख्या बताई गई थी मौतों के वैरिफिकेशन के बाद उसी संख्या में 3,951 अन्य मौतों को शामिल कर दिया गया जिसके बाद कुल संख्या 9,429 हो गई है। हालांकि विभाग ने ये साफ नहीं किया कि ये अतिरिक्त मौतें कब हुईं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों पर जाएं तो दूसरी लहर में मारे गए लोगों की संख्या 8 हजार के करीब है यानी दूसरी लहर में पहली लहर की 6 गुना अधिक मौतें हुई हैं। तो क्या बिहार में छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा, अचानक 5458 से 9429 हुई मृतकों की संख्यातो क्या बिहार में छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा, अचानक 5458 से 9429 हुई मृतकों की संख्या

पटना में हुईं सर्वाधिक मौतें
राजधानी पटना में कोरोना के कारण सबसे अधिक लोगों की जान गई है, यहां 2301 लोगों ने दम तोड़ा है वहीं मुजफ्फपुर इस मामले में 609 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों में सबसे अधिक मौतें 1070 पटना से ही बताई गई हैं। वहीं बेगूसराय में 316 लोगों की जान गई है जबकि नालंदा में 222 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है और मुजफ्फरपुर में 314 नई मौतों को जोड़ा गया है।

7 लाख लोग हुए कोरोना से संक्रमित
बिहार में अब तक 7,15,179 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 5 लाख लोग पिछले कुछ महीनों में ही कोरोना की चपेट में आए हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.